Smile 3 दिशा-निर्देश, पोर्टफोलियो संधारण एवं कक्षा 1 से 12 के लिए अध्ययन सामग्री हेतू डाइरेक्ट लिंक

Smile 3 दिशा-निर्देश, पोर्टफोलियो संधारण एवं कक्षा 1 से 12 के लिए अध्ययन सामग्री हेतू डाइरेक्ट लिंक

Smile 3 दिशा-निर्देश एवं पोर्टफोलियो

प्रिय अध्यापकों !
कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों की नियमित विद्यालयी कक्षाएं नहीं लग पाने के कारण अप्रेल माह से ही स्माइल कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं एवं वीडियो तथा दूरदर्शन के चैनलों के माध्यम से डिजिटल शिक्षण प्रारंभ किया गया था जो कि अब भी अनवरत जारी है. अब इसी कड़ी में विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिखित कार्य के उद्देश्य से SMILE 3 कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो कि विद्यार्थियों के गृहकार्य से संबंधित होगा.
स्टूडेंट्स को घर पर ही डिजिटल माध्यम से स्टडी मटेरियल पहुंचाने के लिए स्माइल प्रोग्राम चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स / पेरेंट्स के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. जिसमें 21 जून 2021 से प्रतिदिन सुबह अध्ययन सामग्री अपलोड की जायेगी. 

बनाना होगा पोर्टफोलियो !

अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों का पोर्टफोलियो भी संधारित करना होगा. इस पोर्टफोलियो में विद्यार्थी की सामान्य जानकारी प्रथम पृष्ठ पर अंकित होगी तथा गृहकार्य के पृष्ठों अथवा प्रिंट्स को इस फ़ाइल में लगाया जाएगा. तथा इस गृहकार्य को सत्रीय मूल्यांकन का भाग बनाया जाएगा. पोर्टफोलियो डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

इस तरह चलेगा Smile 3 कार्यक्रम :

स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियाँ की जायेंगी.

1. स्माइल 3.0 वाट्सएप ग्रुप का निर्माण :

  • सभी कक्षा शिक्षकों द्वारा कक्षावार वाट्सएप ग्रुप निर्माण.
  • पिछले वर्ष के वाट्सएप ग्रुप का उपयोग किया जा सकता है लेकिन समूह का नाम तथा विद्यार्थियों के नामांकित ग्रेड के साथ अपडेट किये जाने चाहिए.
  • उस कक्षा के सभी शिक्षकों को वाट्सएप ग्रुप में जोड़ना.
  • स्कूल के संस्था-प्रधान को स्कूल के सभी वाट्सएप ग्रुप में जोड़ना.
  • सभी वाट्सएप ग्रुप में कक्षाध्यापक के साथ विषयाध्यापक भी जुड़ेंगे.

2. सभी वाट्सएप ग्रुप में स्माइल 3 डिजिटल अध्ययन सामग्री प्रेषण :







महत्वपूर्ण उपयोगी सामग्री हेतु डायरेक्ट लिंक्स :



















Post a Comment

2 Comments

  1. why didn't you make it easier? It is quite difficult and I don't find study material of class 12th

    ReplyDelete