Smile 3 Quiz Report : आपके विद्यालय / ब्लॉक / जिले की प्रगति रिपोर्ट

Smile 3 Quiz Report : आपके विद्यालय / ब्लॉक / जिले की प्रगति रिपोर्ट

आपके विद्यालय से क्विज में ऑनलाइन भाग लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति

प्यारे शिक्षक साथियों !


इस पेज पर राजस्थान राज्य के महत्वाकांक्षी शैक्षणिक प्रोजेक्ट स्माइल 3 प्रोग्राम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता की रिपोर्ट चस्पा की जा रही है. आप ब्लॉक तथा सप्ताह के पास लगे x के निशान पर क्लिक करके अपना ब्लॉक तथा रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए सप्ताह का चयन कर सकते हैं. तदुपरांत आपको लक्षित ब्लॉक एवं सप्ताह की रिपोर्ट प्राप्त होगी. जिसमें संबंधित ब्लॉक के सभी विद्यालय प्रदर्शित होंगे जिनमें से आप अपने विद्यालय के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे हमें पता चल जाएगा किन्हामारे विद्यालय के कितने बच्चे ऑनलाइन क्विज कर रहे हैं ताकि शेष बच्चों को० हम ऑफलाइन क्विज वितरित कर सकें एवं उनका रिकॉर्ड पोर्टफोलियो में संधारित कर सकें.

रिपोर्ट यहाँ प्रदर्शित है :

👆👆👆👆👆

उपरोक्त रिपोर्ट Metabase के सर्वर से प्राप्त की जा रही है. अत: यदि आपको रिपोर्ट देखने में कोइ दिक्कत हो तो सर्वर लिंक का प्रयोग करें.

Post a Comment

6 Comments

  1. सब्जेक्ट टीचर को भी तो कोई जिम्मेदारी दीजिए। क्लासटीचर तो पहले ही पूरी क्लास को संभाले हुए हैं। सब्जेक्ट टीचर अपने क्विज में कोई इंटरेस्ट ही नहीं लेते। 5-5 क्विज की जिम्मेदारी एक क्लास टीचर को देना सही है क्या?

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. ( 216432 ) GSSS SEELIBAORI THANAGAZI ALWAR , average performance is 56.56%
    No student solves these quizzes here. No teacher is aware of them.

    ReplyDelete