ConveGenius एप और वेब पर पंजीयन एवं क्विज हल करने की प्रक्रिया
उपयोग में लेने से पहले करना होगा OTP आधारित पंजीयन :
वेबएप एवं एंड्राइड एप पर आधारित क्विज अभ्यास शुरू करने से पूर्व ConveGenius पर आपको पंजीयन करना होगा | जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी 👉👇
🟢 https://bit.ly/ConveGeniusQuiz पर जायें अथवा यहाँ क्लिक कीजिए
🟢 +91 के आगे दिए गए खाली बॉक्स में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर अंकित करें
🟢 अब Send OTP का नीला बटन स्पष्ट रूप से दिखाई देने लग जाएगा
🟢 Send OTP बटन पर क्लिक करें
🟢 यदि कोई त्रुटि दिखाई देती है तो OK पर क्लिक करें
🟢 अब फिर से Send OTP बटन पर क्लिक करें
🟢 आपको 4 अंकों का OTP प्राप्त होगा
🟢 इसे दर्शाए गए स्थान पर अंकित कीजिए
🟢 अब सबमिट पर क्लिक कीजिए
🟢 अब आप व्हाट्सएप चैट की तरह ही क्विज बोट का उपयोग कर पायेंगे
⚠️ कृपया ध्यान दीजिए कि यदि आप लॉगआउट कर देते हैं तो आपको फिर से OTP द्वारा लॉग इन की आवश्यकता होगी | जिसके लिए उक्त प्रक्रिया को दोहराने की आवश्यकता होगी |
ऐसे हल करें क्विज :
🟢 ConveGenius वेबएप अथवा एंड्राइड एप खोलें |
🟢 Hello अथवा नमस्ते पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब आपको विद्यार्थी के स्कूल का NIC कोड टाइप करके भेजना है |
🟢 अब विद्यालय का नाम, ब्लॉक एवं जिला का नाम लिखा आएगा |
🟢 सही होने पर "यह सही स्कूल है" पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब विद्यार्थी की कक्षा पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 विद्यार्थी के लिंग का चयन करें
🟢 विद्यार्थी का केवल पहला नाम लिखकर भेजें | जैसे विद्यार्थी का नाम Chandra Dhar Sharma Guleri होने पर आपको केवल Chandra लिखकर भेजना है |
🟢 अब आपको विद्यार्थी का नाम, जन्म दिनांक और SR नंबर लिखे आयेंगे |
🟢 सही होने पर उस विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब आपको "विद्यार्थी का पंजीयन हो गया है" दिखाई देगा तथा साथ ही सेलिब्रेशन का एनिमेशन भी दिखाई देगा |
🟢 अब क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए उस विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब उस विद्यार्थी का अभ्यास शुरू हो जाएगा |
🟢 विद्यार्थी को केवल प्रश्न के सही विकल्प पर क्लिक करना होगा |
🟢 क्विज अभ्यास पूरा होने पर पुन: सेलिब्रेशन का एनिमेशन दिखाई देगा | तथा प्रश्नमाला से संबंधित वीडियो का लिंक तथा PDF भी प्राप्त हो जायेगी |
✅ एक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए उपरोक्त प्रक्रिया दोहराई जानी है |
समस्या समाधान :
🤦♂️ क्या जो विद्यार्थी पहले से क्विज में पंजीकृत हैं, उन्हें फिर से पंजीकृत करना होगा ?
🤷♂️ जी नहीं, जो विद्यार्थी पहले से ही वाट्सएप के माध्यम से पंजीकृत हैं; उन्हें केवल अपने मोबाइल नंबर को वेबएप अथवा एंड्राइड एप पर OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा |
🤦♂️ क्या अब वाट्सएप पर क्विज नहीं किया जा सकेगा ?
🤷♂️ जी नहीं, अब वाट्सएप चैटबोट सेवा को परिष्कृत करके वेबएप एवं एंड्राइड एप पर स्थापित कर दिया गया है | जिससे कि आपका क्विज हल करने का अनुभव और भी अधिक सुगम और आसान हो जाएगा |
🤦♂️ यदि वेबएप अथवा एंड्राइड एप पर लॉगआउट हो गए तो क्या फिर से पंजीकरण करना होगा ?
🤷♂️ जी नहीं, लॉगआउट हो जाने पर आपको अपने मोबाइल नंबर को वेबएप अथवा एंड्राइड एप पर OTP के माध्यम से फिर से वेरीफाई करना होगा | अन्य कोई प्रक्रिया अपनाने की कोई आवश्यकता नहीं है |
🤦♂️ हम एक नंबर पर अधिकतम कितने विद्यार्थियों को पंजीकृत कर सकते हैं ?
🤷♂️ एक नंबर पर अधिकतम 100 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया जा सकता है |
0 Comments