अब वाट्सएप के बजाय वेब और एप पर करना होगा क्विज

अब वाट्सएप के बजाय वेब और एप पर करना होगा क्विज

ConveGenius एप और वेब पर पंजीयन एवं क्विज हल करने की प्रक्रिया

राजस्थान सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी योजना Smile3Program के क्विज अभ्यास के लिए अब तक चलने वाली वाट्सएप आधारित क्विज सेवा को वेबएप एवं एंड्राइड एप पर समायोजित कर दिया गया है | दिनांक 20 जनवरी 2022 से ही कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं का ऑनलाइन क्विज अभ्यास अब वेबएप एवं एंड्राइड एप पर उपलब्ध हो गया है | 

उपयोग में लेने से पहले करना होगा OTP आधारित पंजीयन :

वेबएप एवं एंड्राइड एप पर आधारित क्विज अभ्यास शुरू करने से पूर्व ConveGenius पर आपको पंजीयन करना होगा | जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी 👉👇
🟢 +91 के आगे दिए गए खाली बॉक्स में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर अंकित करें 
🟢 अब Send OTP का नीला बटन स्पष्ट रूप से दिखाई देने लग जाएगा 
🟢 Send OTP बटन पर क्लिक करें 
🟢 यदि कोई त्रुटि दिखाई देती है तो OK पर क्लिक करें 
🟢 अब फिर से Send OTP बटन पर क्लिक करें 
🟢 आपको 4 अंकों का OTP प्राप्त होगा 
🟢 इसे दर्शाए गए स्थान पर अंकित कीजिए 
🟢 अब सबमिट पर क्लिक कीजिए 
🟢 अब आप व्हाट्सएप चैट की तरह ही क्विज बोट का उपयोग कर पायेंगे 
⚠️ कृपया ध्यान दीजिए कि यदि आप लॉगआउट कर देते हैं तो आपको फिर से OTP द्वारा लॉग इन की आवश्यकता होगी | जिसके लिए उक्त प्रक्रिया को दोहराने की आवश्यकता होगी |

ऐसे हल करें क्विज :

🟢 ConveGenius वेबएप अथवा एंड्राइड एप खोलें |
🟢 Hello अथवा नमस्ते पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब आपको विद्यार्थी के स्कूल का NIC कोड टाइप करके भेजना है |
🟢 अब विद्यालय का नाम, ब्लॉक एवं जिला का नाम लिखा आएगा |
🟢 सही होने पर "यह सही स्कूल है" पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब विद्यार्थी की कक्षा पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 विद्यार्थी के लिंग का चयन करें 
🟢 विद्यार्थी का केवल पहला नाम लिखकर भेजें | जैसे विद्यार्थी का नाम Chandra Dhar Sharma Guleri होने पर आपको केवल Chandra लिखकर भेजना है |
🟢 अब आपको विद्यार्थी का नाम, जन्म दिनांक और SR नंबर लिखे आयेंगे |
🟢 सही होने पर उस विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब आपको "विद्यार्थी का पंजीयन हो गया है" दिखाई देगा तथा साथ ही सेलिब्रेशन का एनिमेशन भी दिखाई देगा |
🟢 अब क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए उस विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करके ▶️ बटन पर क्लिक करें |
🟢 अब उस विद्यार्थी का अभ्यास शुरू हो जाएगा |
🟢 विद्यार्थी को केवल प्रश्न के सही विकल्प पर क्लिक करना होगा |
🟢 क्विज अभ्यास पूरा होने पर पुन: सेलिब्रेशन का एनिमेशन दिखाई देगा | तथा प्रश्नमाला से संबंधित वीडियो का लिंक तथा PDF भी प्राप्त हो जायेगी |
✅ एक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए उपरोक्त प्रक्रिया दोहराई जानी है |

समस्या समाधान :

🤦‍♂️ क्या जो विद्यार्थी पहले से क्विज में पंजीकृत हैं, उन्हें फिर से पंजीकृत करना होगा ?
🤷‍♂️ जी नहीं, जो विद्यार्थी पहले से ही वाट्सएप के माध्यम से पंजीकृत हैं; उन्हें केवल अपने मोबाइल नंबर को वेबएप अथवा एंड्राइड एप पर OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा |
🤦‍♂️ क्या अब वाट्सएप पर क्विज नहीं किया जा सकेगा ?
🤷‍♂️ जी नहीं, अब वाट्सएप चैटबोट सेवा को परिष्कृत करके वेबएप एवं एंड्राइड एप पर स्थापित कर दिया गया है | जिससे कि आपका क्विज हल करने का अनुभव और भी अधिक सुगम और आसान हो जाएगा |

🤦‍♂️ यदि वेबएप अथवा एंड्राइड एप पर लॉगआउट हो गए तो क्या फिर से पंजीकरण करना होगा ?
🤷‍♂️ जी नहीं, लॉगआउट हो जाने पर आपको अपने मोबाइल नंबर को वेबएप अथवा एंड्राइड एप पर OTP के माध्यम से फिर से वेरीफाई करना होगा | अन्य कोई प्रक्रिया अपनाने की कोई आवश्यकता नहीं है |

🤦‍♂️ हम एक नंबर पर अधिकतम कितने विद्यार्थियों को पंजीकृत कर सकते हैं ?
🤷‍♂️ एक नंबर पर अधिकतम 100 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया जा सकता है |



Post a Comment

0 Comments